Posts

Showing posts from December, 2022

*आर्टिस्ट गोपी कृष्णा ने रूचि कुजुर को पेंटिंग भेंट किया*

Image
*आर्टिस्ट गोपी कृष्णा ने रूचि कुजुर को पेंटिंग भेंट किया* 15 दिसंबर 2022 हजारीबाग | हज़ारीबाग के स्केच पोट्रेट आर्टिस्ट गोपी कृष्णा ने झामुमो नेत्री रूचि कुजुर को उनका तस्वीर बनाकर भेंट दिया और सम्मानित किया। गोपी कृष्णा ने बताया की वह रूचि कुजुर के समाज के प्रति कार्यों को देख कर बहुत प्रभावित हैं और मन उनकी इच्छा थी की उनसे मिले और अपनी बातों को रखें। रूचि कुजुर ने भी गोपी कृष्णा को धन्यवाद दिया और आग्रह किया की हज़ारीबाग के छोटे बच्चे जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं उन्हें आप मुफ्त मे फाइन आर्ट का प्रशिक्षण दें। गोपी कृष्णा ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सहमति दिया रूचि कुजुर कहा की अगले वर्ष से उनके आवसी परिसर मे प्रारम्भ कर दे। इस अवसर पर झामुमो नेता कमाल कुरैश, रोजर नाईट, विक्की कु धान, राहुल बन्डो इत्यादि उपस्थिति थे।